'आज से सिनेमा के आंगन सूना पड़ गइल',  पवन सिंह, रवि किशन समेत भोजपुरी सितारों ने दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि

'आज से सिनेमा के आंगन सूना पड़ गइल', पवन सिंह, रवि किशन समेत भोजपुरी सितारों ने दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि

मुंबई, 24 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। सोमवार की सुबह उन्होंने जुहू स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र को हाल ही में 12 नवंबर को ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था और उनका घर पर इलाज चल रहा था।

भारतीय सिनेमा ने अपना एक अमिट और स्नेही सितारा खो दिया, केंद्रीय मंत्रियों ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि

November 24, 2025 3:44 PM

नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। सिनेमा जगत के सितारे धर्मेंद्र के निधन पर सोमवार को केंद्रीय मंत्रियों ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने ही-मैन को लेकर कहा कि जिंदादिल इंसान हमेशा अमर रहते हैं।

'आज से सिनेमा के आंगन सूना पड़ गइल', पवन सिंह, रवि किशन समेत भोजपुरी सितारों ने दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि

November 24, 2025 3:50 PM

मुंबई, 24 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। सोमवार की सुबह उन्होंने जुहू स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली। लंबे समय से बीमार चल रहे धर्मेंद्र को हाल ही में 12 नवंबर को ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था और उनका घर पर इलाज चल रहा था।

गुवाहाटी टेस्ट : भारतीय टीम सिर्फ 201 रन पर ऑलआउट, साउथ अफ्रीका ने नहीं दिया फॉलोऑन

November 24, 2025 3:31 PM

गुवाहाटी, 24 नवंबर (आईएएनएस)। भारतीय टीम बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 201 रन पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका ने 288 रन की बढ़त के बावजूद टीम इंडिया को फॉलोऑन नहीं देने का फैसला किया है।

November 24, 2025 2:06 PM

राम मंदिर के बाहर दिखा दिव्य नज़ारा | 25 नवंबर के लिए तैयार अयोध्या

श्री राम जन्मभूमि मंदिर में 25 नवंबर को होने वाले विशेष ध्वजारोहण समारोह की तैयारियाँ पूरे उत्साह से चल रही हैं। मंदिर परिसर की ओर जाने वाली सभी सड़कों पर सुंदरता और स्वच्छता के साथ तैयारी की जा रही है। सड़क को झाड़ू लगाकर, धुलकर और साफ-सुथरा बनाया जा रहा है। सफाई कर्मियों और प्रशासन की टीमें लगातार यह सुनिश्चित करने में जुटी हैं कि रामलला के दरबार जाने वाले हर भक्त को एक निर्बाध और सुगम मार्ग मिले। सड़कों पर STOP का निशान और अन्य व्यवस्थागत मार्किंग भी बनाई जा रही है, ताकि बढ़ती भीड़ के बीच यातायात और श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुचारू रखा जा सके। हर ओर एक ही भावना—प्रभु श्रीराम के स्वागत की तैयारी, भक्ति का रंग और सेवा का समर्पण। मंदिर के प्रवेश द्वार और मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर भी लगाए गए हैं, जो इस ऐतिहासिक अवसर की महत्ता का संकेत देते हैं। राम मंदिर के भव्य निर्माण से लेकर इस ध्वजारोहण समारोह तक, अयोध्या एक नए अध्याय की ओर बढ़ रही है।#ayodhya #ayodhyarammandir #pmmodi #uttarpradesh #cmyogi #yogiadityanath