बीजापुर–दंतेवाड़ा सीमा पर सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए, जबकि 12 नक्सली ढेर कर दिए गए।
DRG, STF, CoBRA और CRPF की संयुक्त टीम सुबह 9 बजे सर्चिंग के लिए निकली थी, जिसके बाद कई घंटों तक रुक-रुक कर फायरिंग चलती रही।
मुठभेड़ स्थल से SLR, INSAS और .303 राइफलें सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
दो जवान घायल बताए गए हैं, लेकिन वे खतरे से बाहर हैं।
बीजापुर SP डॉ. जितेन्द्र यादव और IG सुंदरराज पट्टलिंगम के अनुसार, पूरा इलाका कॉर्डन किया गया है और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। अतिरिक्त फोर्स भी मौके पर भेजी गई है।
#NaxalEncounter #BijapurEncounter #Bastar #CRPF #DRG #BreakingNews