एमआईसीई पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शहरों में स्थापित होंगे कन्वेंशन प्रमोशन ब्यूरो
नई दिल्ली, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। देश में मीटिंग्स, इंसेंटिव, कन्वेंशन और एग्जीबिशन (एमआईसीई) टूरिज्म इकोसिस्टम को बड़े पैमाने पर बढ़ावा देने के लिए, वर्ष 2026 से हितधारकों के साथ साझेदारी में स्वतंत्र निकायों के रूप में शहरों में कन्वेंशन प्रमोशन ब्यूरो स्थापित किए जाएंगे। यह जानकारी पर्यटन मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को दी गई।