IANS
|
July 10, 2025 9:22 PM
तमिलनाडु, 10 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में ‘पीएम एफएमई योजना’ एक सराहनीय पहल है। इस योजना के तहत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के असंगठित क्षेत्र में मौजूद सूक्ष्म उद्यमों की प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता बढ़ाना, उनके औपचारीकरण को प्रोत्साहित करना और किसान उत्पादक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, सहकारी समितियों को समर्थन देना है। ‘पीएम एफएमई योजना’ (प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम औपचारीकरण योजना) के तहत तमिलनाडु में डीम्ड विश्वविद्यालय के छात्रों को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लाभों और स्टार्टअप अवसरों की जानकारी दी गई। यह योजना नारियल, काजू, दूध, और बेकरी उत्पादों जैसे क्षेत्रों में स्टार्टअप्स और छात्रों को बुनियादी ढांचा, तकनीकी मार्गदर्शन, और वित्तीय सहायता प्रदान करती है।