उत्तर प्रदेश: लखीमपुर खीरी में तेंदुए ने किया 12 साल की बच्ची का शिकार, दो हफ्तों में चौथी घटना
लखीमपुर खीरी, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में इन दिनों आदमखोर तेंदुए का आतंक है। यहां गुरुवार को तेंदुए ने एक 12 साल की बच्ची को शिकार बना लिया। घटना के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लखीमपुर खीरी में गुरुवार शाम तेंदुए के हमले में एक 12 साल की बच्ची की मौत हो गई। यह जिले में 10 दिनों के अंदर हुई चौथी ऐसी घटना है।