चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में भारत का स्मार्टफोन निर्यात 13.4 अरब डॉलर तक पहुंचा
नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। उद्योग के अनुमानों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में भारत का स्मार्टफोन निर्यात 13.4 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 8.5 अरब डॉलर से 59 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।