धर्म के नाम पर जमीन कब्जा नहीं चलेगा : इंद्रेश कुमार
नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। जब किसी महिला को अपनी पुश्तैनी जमीन की रक्षा के लिए दर-दर भटकना पड़े, जब कानूनी दस्तावेज होते हुए भी उसे धार्मिक नाम पर डराया-धमकाया जाए, तो यह न सिर्फ उसकी व्यक्तिगत पीड़ा होती है, बल्कि उस पूरी न्याय प्रणाली पर सवाल बन जाती है, जिस पर हमारा संविधान टिका है। मध्य प्रदेश की बेटी शमीम बानो आज इसी विडंबना से जूझ रही हैं। उनका अपराध बस इतना है कि वे एक मुसलमान महिला हैं, अकेली हैं और एक ऐसी जमीन की कानूनी वारिस हैं, जिस पर धार्मिक सत्ता और वक्फ माफिया की नजरें गड़ चुकी हैं।