मुंबई, महाराष्ट्र: बॉलीवुड एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर हाल ही में मुंबई के फेमस सिद्धिविनायक मंदिर में स्पॉट की गईं, जहां वो अपने लेटेस्ट फिल्म और आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं। बारिश के बावजूद मानुषी एक शांत और graceful अंदाज़ में अपने टीम और सिक्योरिटी के साथ मंदिर पहुंचीं। मानुषी ट्रेडिशनल व्हाइट सूट में नजर आईं, जिसमें गोल्डन एम्ब्रॉयडरी और मैचिंग व्हाइट दुपट्टा था। उनका ये ethnic लुक काफी सिंपल लेकिन बहुत graceful था, जो उनके spiritual visit के लिए एकदम परफेक्ट लग रहा था। उन्होंने अपने लुक को खूबसूरत झुमकों और minimal makeup के साथ पूरा किया, जिससे उनकी natural beauty और भी निखर कर सामने आई। मानुषी मंदिर स्टाफ और फैन्स से मुस्कुराते हुए मिलती भी दिखीं।
सिद्धिविनायक मंदिर पहुंच Manushi Chhillar ने लिया बप्पा का आशीर्वाद!
Updated: July 11, 2025 6:44 PM