एलवीएम3-एम6 की सफलता पर उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन सहित केंद्रीय मंत्रियों ने 'इसरो' को दी बधाई, गर्व का पल बताया
नई दिल्ली, 24 दिसंबर (आईएएनएस)। एलवीएम3-एम6 के सफल लॉन्च पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को देशभर से बधाई देने का सिलसिला जारी है। भारत के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों ने अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की सफलता की तारीफ की।