सेबी ने निवेशकों को डबल रिटर्न जैसे स्कैम और फेक ऐप्स से बचने की दी सलाह
नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। बाजार नियामक सेबी और एनएसई की ओर से निवेशकों को डबल एंड क्विक रिटर्न और फेक ऐप्स से बचने की सलाह दी गई है। निवेशकों के लिए उन्हीं की क्षेत्रीय भाषा में सेबी और एनएसई की ओर से यूट्यूब वीडियो शेयर किए गए हैं।