नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ। दिन के अंत में सेंसेक्स 345.80 अंक या 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,190.28 और निफ्टी 120.85 अंक या 0.47 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,355.25 पर था।
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 179.65 अंक या 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,159.95 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 51.15 अंक या 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,956.25 पर था।
बाजार के जानकारों के मुताबिक, वित्त वर्ष 26 के जून तिमाही नतीजों से पहले निवेशक सतर्क बने हुए है। शाम को आईटी दिग्गज कंपनी टीसीएस की ओर से अप्रैल- जून अवधि के नतीजे जारी किए जाएंगे।
सेक्टोरल आधार पर आईटी, ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मीडिया, एनर्जी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स दबाव के साथ बंद हुआ। वहीं, मेटल और रियल्टी हरे निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स पैक में भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, बीईएल, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, एचसीएल, इटरनल और एचयूएल टॉप लूजर्स थे। मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट और टाटा मोटर्स टॉप गेनर्स थे।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, "टीसीएस के पहली तिमाही के नतीजों से पहले आईटी शेयरों में कमजोरी के चलते भारतीय शेयर बाजारों लाल निशान में बंद हुआ। आईटी और फाइनेंस सेक्टर से इस सीजन की धीमी शुरुआत की आशंका के चलते पहली तिमाही के नतीजों से पहले निवेशकों का रुझान सतर्क बना हुआ है।"
उन्होंने आगे कहा, "मिड-कैप और स्मॉल-कैप शेयरों में सीमित नकारात्मक रुख रहा, जो लार्ज-कैप शेयरों की तुलना में बेहतर आय की बढ़ती उम्मीद के बीच वेट और वॉच की रणनीति को दर्शाता है।"
मिलेजुले संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई थी। सुबह करीब 9.29 बजे, सेंसेक्स 40.96 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,495.12 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 17.70 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,458.40 पर कारोबार कर रहा था।
--आईएएनएस
एबीएस/