भारत में प्रीमियम बाइकों की बाजार हिस्सेदारी 6 वर्षों में 5 प्रतिशत बढ़ी
नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस) । 150 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली प्रीमियम मोटरसाइकिल की बाजार हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 19 प्रतिशत हो गई, जो वित्त वर्ष 2018-2019 में 14 प्रतिशत थी। गुरुवार को जारी क्रिसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, बढ़ती मांग और तेजी से बढ़ते मॉडल विकल्पों के कारण इनकी बिक्री 19 लाख यूनिट से बढ़कर 23 लाख यूनिट हो गई।