गुजरात: जिम्बाब्वे के उपराष्ट्रपति का सूरत दौरा, हीरा और कपास उद्योग में निवेश की अपील
सूरत, 23 अगस्त (आईएएनएस)। दक्षिणी गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसजीसीसीआई) के निमंत्रण पर जिम्बाब्वे के उपराष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. सीजीडीएन चिवेंगा दो दिवसीय दौरे पर सूरत पहुंचे। उनके साथ जिम्बाब्वे के कैबिनेट सदस्य राज मोदी, माफीदी मनांगाग्वा, राजदूत स्टेला नकोमो और शीर्ष सचिवालय का एक प्रतिनिधिमंडल भी शामिल था। इस दौरे का उद्देश्य भारत और जिम्बाब्वे के बीच व्यापारिक और निवेश संबंधों को मजबूत करना था।