मार्च तिमाही में जीसीसी ऑफिस लीजिंग में 64 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बेंगलुरु समेत दक्षिण भारतीय शहर आगे
मुंबई, 20 मई (आईएएनएस)। देश के शीर्ष तीन दक्षिण भारतीय शहर बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई की 2025 की पहली तिमाही में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) ऑफिस लीजिंग में हिस्सेदारी 64 प्रतिशत रही है। यह जानकारी मंगलवार को जारी रिपोर्ट में दी गई।