उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में किसानों को किया जागरूक, बुवाई से पहले मिट्टी परीक्षण से बढ़ेगी पैदावार
गाजीपुर, 20 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में कृषि विभाग द्वारा किसानों को वैज्ञानिक खेती के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह बताना था कि खेतों में बुवाई से पहले मिट्टी का परीक्षण कर लेना कितना आवश्यक है। मिट्टी के परीक्षण से यह स्पष्ट हो जाता है कि भूमि में कौन-कौन से पोषक तत्वों की कमी है और फसल के लिए किन तत्वों की आवश्यकता होगी। इससे किसान अपनी खेती को अधिक लाभदायक बना सकते हैं।