पीएम मोदी से जुड़ा वो दिलचस्प वाकया, जिससे संविधान के प्रति दिखता है उनका समर्पण
नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। देश में हर साल 26 नवंबर को 'संविधान दिवस' के रूप में मनाया जाता है। भारत के संविधान की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों को शुभकामनाएं दी। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार के आने के बाद साल 2015 से 'संविधान दिवस' मनाने की परंपरा की शुरुआत हुई।