राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री पद चोरी किया: प्रधानमंत्री मोदी

राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री पद चोरी किया: प्रधानमंत्री मोदी

आरा, 2 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार के लिए राजद के नेता का नाम तय हो, लेकिन राजद ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रखकर मुख्यमंत्री पद चोरी किया है।

बिहार चुनाव : पीएम मोदी के नवादा आगमन से लोग उत्साहित, बोले- फिर एक बार, तय है एनडीए सरकार

November 2, 2025 4:32 PM

नवादा, 2 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को बिहार के नवादा आगमन पर लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा। उनके कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल दिखा। लोग दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री मोदी को सुनने को लेकर उत्साहित दिखे।

'दिलों के सच्चे बादशाह' शाहरुख खान के जन्मदिन पर उमड़ा बॉलीवुड का प्यार, कई स्टार्स ने दी बधाई

November 2, 2025 11:32 AM

नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड के 'किंग खान' यानी शाहरुख खान रविवार को अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। देर रात से ही उनके घर मन्नत के बाहर फैंस जमा हैं और उनकी एक झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं।

टिम डेविड की तूफानी पारी, भारत के खिलाफ दूसरा सबसे तेज टी20 अर्धशतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बने

November 2, 2025 4:06 PM

नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिम डेविड ने भारत के खिलाफ होबार्ट में जारी तीसरे टी20 मैच में 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ डेविड भारत के खिलाफ सबसे तेज टी20 अर्धशतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बन गए।

October 31, 2025 12:49 PM

राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, दिखी भारत की सैन्य और सांस्कृतिक ताकत

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती यानी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गुजरात के एकता नगर में भव्य तैयारियां की जा रही है। सरदार पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर एकता नगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एकता परेड भी निकाली जाएगी। बुधवार को एकता परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई, जिसमें केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के जवान कदमताल करते नजर आए। इसके अलावा देश के कई राज्यों की पुलिस फोर्स के मार्चिंग दस्ते भी परेड में शामिल हुए। परेड के दौरान एकता की थीम पर एनडीआरएफ, एनएसजी समेत जम्मू कश्मीर, अंडमान-निकोबार, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली झांकियां भी निकाली गईं। 31 अक्टूबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय एकता दिवस परेड के अवसर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। गुजरात सरकार ने इस आयोजन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं।