'गुरु' और 'ईष्ट' का जीवन में क्या है महत्व? प्रेमानंद महाराज ने 'विरुष्का' को बताया
मुंबई, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक बार फिर आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे। दोनों ने मंगलवार को श्री हित राधा केली कुंज आश्रम में महाराज जी से आशीर्वाद लिया और वार्तालाप भी की। इस दौरान प्रेमानंद महाराज ने दोनों को गुरु और इष्ट का महत्व भी बताया।