यूके में दीपोत्सव: जगमगाए कई शहर, एनआरआई बोले- 'अब यहां लोग दीपावली को त्योहार नहीं, रोशनी का उत्सव मानने लगे हैं'
लदंन/लीसेस्टर, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। हम भारत में जहां एक तय तिथि पर दीपोत्सव मनाते हैं वहीं सात समन्दर पार इस त्योहार की रौनक महीनों पहले दिखने लगती है। यूके में एक शहर है जिसे प्यार से वहां बसे भारतीय 'दिवाली की राजधानी 'नाम से पुकारते हैं। इस शहर का नाम है लीसेस्टर।