चंद्रग्रहण : सूतक काल में करें इष्ट देव का जाप, मिलती है विशेष कृपा : पंडित विवेक मिश्रा
मुंबई, 7 सितंबर (आईएएनएस)। साल का अंतिम चंद्रग्रहण रविवार को लगने जा रहा है। यह एक पूर्ण चंद्रग्रहण होगा, जो देशभर में साफ दिखाई देगा। ऐसे में इस ग्रहण का सूतक काल भी मान्य होगा। धार्मिक विषयों और संस्कृत शास्त्रों के ज्ञाता ज्योतिषाचार्य पंडित विवेक मिश्रा ने सूतक काल से जुड़े नियमों और सावधानियों को लेकर जरूरी जानकारी दी है।