किस सामान पर कितनी होगी बचत, नेक्स्ट-जेन जीएसटी के फायदे ऐसे करें चेक : माईगव प्लेटफॉर्म
नई दिल्ली, 6 सितंबर (आईएएनएस)। जीएसटी की नई दरें 22 सितंबर से लागू होने जा रही हैं। हालांकि, हर किसी के जेहन में एक सवाल बना ही हुआ है कि नेक्स्ट-जेन जीएसटी से आखिर किस सामान पर कितनी बचत होगी। नागरिकों के इसी सवाल का जवाब सरकार से जुड़ने और सुशासन में योगदान देने वाले नागरिक-केंद्रित मंच 'माईगव' की ओर से दिया गया है।