विश्व जनसंख्या दिवस पर योगी आदित्यनाथ ने की खास अपील, केंद्रीय मंत्री मेघवाल बोले- बढ़ी आबादी का पड़ता है नकारात्मक असर
नई दिल्ली, 11 जुलाई (आईएएनएस)। शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर भारत के प्रमुख नेताओं और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने अपने विचार साझा किए हैं, जिसमें संतुलित जनसंख्या, संसाधनों के बेहतर उपयोग और सतत विकास की आवश्यकता पर बल दिया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण अनिवार्य नीति है।