मैड्रिड, 9 जुलाई (आईएएनएस)। पिछले सप्ताह लिवरपूल और पुर्तगाल के फॉरवर्ड डिओगो जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा की कार दुर्घटना में हुई मौत के मामले में स्पेनिश पुलिस ने अहम खुलासा किया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि दुर्घटना के समय जोटा ही गाड़ी चला रहे थे और गति सीमा से अधिक तेज गति से गाड़ी चला रहे थे।
28 और 25 वर्षीय दोनों भाइयों की दुर्घटना में मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार रात करीब 00:30 बजे उत्तर-पश्चिमी स्पेन के सेर्नाडिला शहर के पास ए-53 राजमार्ग पर हुई।
दोनों पुर्तगाल से स्पेन के उत्तरी तट पर स्थित सेंटेंडर लिवरपूल के साथ प्री-सीजन प्रशिक्षण शुरू करने के लिए जा रहे थे। उनकी लेम्बोर्गिनी कार जिसकी गति अधिक थी, सड़क से उतर गई और कार में आग लग गई। इस दुर्घटना में दोनों भाइयों की मौत हो गई थी। घटनास्थल से जला और बिखरा हुआ मलबा मिला था।
सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में मामूली सर्जरी के बाद जोटा को विमान का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई थी।
स्पेनिश सिविल गार्ड की ओर से मंगलवार को बताया गया कि अब तक के सभी सबूत इस बात का संकेत देते हैं कि जोटा ही स्पोर्ट्स कार चला रहे थे। वाहन राजमार्ग के लिए निर्धारित गति सीमा (120 किमी/घंटा) से काफी अधिक गति से चल रहा था।
बयान में कहा गया कि अन्य बातों के अलावा, वाहन के पहियों के निशानों की भी जांच की जा रही है। फिलहाल अंतिम रिपोर्ट का आना बाकी है।
जोटा और सिल्वा का अंतिम संस्कार सप्ताह के अंत में गृहनगर गोंडोमार में किया गया, जिसमें फुटबॉल जगत की हस्तियां शामिल हुईं, जिसमें लिवरपूल और पुर्तगाली राष्ट्रीय टीम के उनके कई साथी खिलाड़ी शामिल थे।
जोटा ने दुर्घटना से ठीक 11 दिन पहले अपनी बचपन की प्रेमिका रूटे कार्डोसो से शादी की थी। उनके तीन छोटे बच्चे हैं। लिवरपूल ने वादा किया है कि वह उनके अनुबंध के शेष दो वर्षों का पूरा भुगतान परिवार को करेगा।
--आईएएनएस
पीएके/