तंजावुर, 10 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की ओर से सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्हीं में से एक ‘पीएम एफएमई योजना’ है। यह योजना छोटे और मध्यम खाद्य उद्यमों को विकसित करने और उन्हें औपचारिक रूप से काम करने में मदद करने के लिए डिजाइन की गई है। इसका लाभ लेकर कई लोगों ने अपने व्यवसाय को बढ़ाया है। तमिलनाडु के कई जिलों में ‘पीएम एफएमई योजना’ के लाभार्थियों ने इस योजना के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
एक लाभार्थी ने कहा, "मैंने मामीज फूड प्रोडक्ट्स नाम से एक कंपनी शुरू की है। इस योजना के माध्यम से, मैं इसे शुरू करने में सक्षम हुआ। मैं इस अवसर के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं।" उन्होंने बताया कि उन्हें ‘पीएम एफएमई योजना’ के तहत पंजाब नेशनल बैंक से लोन मिला है जिसके बाद उनकी सारी परेशानी दूर हो गई।
एक अन्य लाभार्थी ने बताया कि मैं पीएम मोदी का आभार जताना चाहते हैं जिनकी वजह से इस योजना का लाभ मिला। उन्होंने कहा, "मैं आर्थिक रूप से सक्षम नहीं था कि मैं अपना व्यवसाय चला सकूं। इस योजना के तहत मुझे कर्ज मिला, जिसके बाद मैंने यह व्यवसाय शुरू किया। मुझे इस योजना से सब्सिडी भी मिली।
ब्लैक व्हील केक के नाम से अपना व्यवसाय चला रहे एक लाभार्थी ने बताया, "जब मैं यूट्यूब पर सर्च कर रहा था, तो अचानक एक वीडियो आया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए व्यवसाय के लिए ऋण और सब्सिडी के बारे में बताया गया था। मैंने बेकरी का नया व्यवसाय शुरू किया है और पीएम मोदी की इस योजना ने हमारी बहुत मदद की। हमें 10 लाख का ऋण मिला।"
किचास किचन फूड्स से जुड़े बालाजी राव ने कहा कि वह काफी वर्षों से व्यवसाय कर रहे थे। लेकिन कोरोना के बाद व्यवसाय बंद कर दिया क्योंकि आर्थिक रूप से सक्षम नहीं थे। इसके बाद उन्हें ‘पीएम एफएमई योजना’ के बारे में पता चला तो उन्होंने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया। उन्हें बैंक से लोन मिला। पीएम मोदी की यह योजना बहुत अच्छी है। इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि बिना गारंटी के लोन मुहैया कराया गया।
दूसरी ओर, तमिलनाडु में डेल्टा फ़ूड्स प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई) के तहत स्थापित एक कृषि प्रसंस्करण क्लस्टर है। किसान-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ यहां गुणवत्ता और स्थिरता पर जोर दिया जाता है। यह पारंपरिक चावल, बाजरा, दाल, खाद्य तेल और रेडी-टू-कुक मिक्स के लिए साझा प्रसंस्करण अवसंरचना प्रदान करता है। साथ ही बाजार संपर्क और उद्यमिता को बढ़ावा देता है। यह योजना मूल्य संवर्धन और ग्रामीण आय में वृद्धि के लिए पीएमकेएसवाई के सफल क्रियान्वयन का उदाहरण है।
--आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे