आध्यात्मिक विचारक ओशो: देश-विदेश में बनाई पहचान, खुशी के साथ जीने का दिखाया रास्ता
नई दिल्ली, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। आज भी जब कोई “खुशी से जीने की कला” की बात करता है तो सबसे पहले ओशो का नाम सामने आता है। 11 दिसंबर 1931 को मध्य प्रदेश के कुचवाड़ा में जन्मे चंद्रमोहन जैन को दुनिया ओशो रजनीश के नाम से जानती है।