दिलजीत दोसांझ को पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ नहीं करना चाहिए था काम: अन्नू कपूर

Updated: July 10, 2025 9:44 PM

चंडीगढ़, पंजाब: एक्टर और गायक दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के काम करने को लेकर चल रहे विवाद पर बॉलीवुड एक्टर अन्नू कपूर ने प्रतिक्रिया दी है। अन्नू कपूर ने कहा कि दिलजीत दोसांझ को पाकिस्तान एक्ट्रेस के साथ काम नहीं करना चाहिए था। यह एक गलत फैसला था। दिलजीत दोसांझ एक बड़े कलाकार हैं और उन्होंने मेरे साथ भी काम किया है। आज के समय में अमेरिका और कनाडा में सिर्फ दिलजीत दोसांझ और अरिजीत सिंह के शो हिट होते हैं। साल 2012 में मैने पाकिस्तान के कलाकारों को लेकर कहा था कि उन्हें हमारे यहां आने की जरूरत नहीं है।