अदाणी सीमेंट डीकार्बोनाइजेशन को बढ़ावा देने के लिए दुनिया की पहली इंडस्ट्रियल ग्रेड कूलब्रुक टेक का उपयोग करेगा
अहमदाबाद, 12 नवंबर (आईएएनएस)। अदाणी सीमेंट और फिनलैंड की कंपनी कूलब्रुक ने बुधवार को ऐलान किया कि वे मिलकर आंध्र प्रदेश के बोयारेड्डीपल्ली इंटीग्रेटेड सीमेंट प्लांट में सीमेंट डीकार्बोनाइजेशन को आगे बढ़ाने के लिए दुनिया का पहला कमर्शियल 'रोटोडायनामिक हीटर' स्थापित करेंगी।