बिहार में जीविका दीदी बनीं 'सीएम, आत्मनिर्भर बनकर महिलाओं को दिखा रहीं राह
पटना, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। इतने विशाल देश में हर किसी को नौकरी देना असंभव सा है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकारें आज कई योजनाओं के जरिए लोगों खासकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी हैं। इसी क्रम में बिहार में ‘जीविका दीदी’ न सिर्फ आत्मनिर्भर हो रही हैं, बल्कि अपने-अपने इलाकों में सीएम (कम्युनिटी मोटीवेटर) बनकर सैकड़ों महिलाओं को रोजगार की राह भी दिखा रही हैं। भागलपुर जिले के पीरपैंती, सबौर और जगदीशपुर प्रखंड से सामने आई कहानियां इस बदलाव की जीवंत मिसाल हैं।