प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर उत्साहित दिखे लोग, कहा- काजीरंगा कॉरिडोर से मिलेगी असम को नई दिशा
गुवाहाटी, 18 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को असम के नगांव जिले के 6,950 करोड़ से ज्यादा के काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट का भूमि पूजन करेंगे और दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इस कार्यक्रम को लेकर असम के लोगों में जबरदस्त उत्साह है। भाजपा विधायक दिप्लू रंजन शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी एक ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनके पास इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए एक असली विजन है।