जब कैमरे की रोशनी से शब्दों की दुनिया तक पहुंचीं ट्विंकल खन्ना, फिल्मों से किनारे होने का कभी नहीं किया अफसोस
नई दिल्ली, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड की चमक-दमक से भरी दुनिया में कुछ चेहरे ऐसे होते हैं, जो सफलता के शोर से नहीं, बल्कि अपने फैसलों की स्पष्टता से पहचान बनाते हैं। आज वे कैमरे के सामने नहीं, बल्कि कोरे कागज पर शब्दों के जरिए किरदारों को जिंदा करती हैं। यह कहानी है ट्विंकल खन्ना की, एक अभिनेत्री से लेखिका बनने तक के उस सफर की, जहां सफलता की परिभाषा उन्होंने खुद लिखी।