पूर्व राजनयिकों ने राष्ट्रपति पुतिन को दौरे को बताया महत्वपूर्ण, तकनीक-ऊर्जा सहयोग और यूक्रेन युद्ध पर चर्चा संभव
नई दिल्ली, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को भारत पहुंचेंगे। पूर्व भारतीय राजनयिकों का मानना है कि परमाणु प्लांट से जुड़े विषय, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीक के अलावा राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता में यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा हो सकती है।