Indigo ने किया 610 करोड़ रुपये का रिफंड, सरकार की सख्ती के बाद सिस्टम में सुधार!

Updated: December 7, 2025 11:28 PM

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो बीते 6 दिनों से गंभीर ऑपरेशनल संकट से जूझ रही है। बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने से देशभर के प्रमुख एयरपोर्ट्स पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति बिगड़ने पर केंद्र सरकार अब पूरी तरह सक्रिय है। इसी बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी दी कि इंडिगो अब तक 610 करोड़ रुपये का रिफंड यात्रियों को लौटा चुकी है। सरकार ने एयरलाइन को आदेश दिया है कि रद्द उड़ानों से प्रभावित सभी यात्रियों को आज रात 8 बजे तक पूरा रिफंड वापस कर दिया जाए। इसके अलावा, यात्रियों की यात्रा पुनर्निर्धारित करने पर एयरलाइन कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं ले सकेगी।


#IndiGoCrisis #AirlineRefund #AviationNews #FlightCancellation #IndiGoRefund610Crore