"Jawaharlal Nehru ने Vande Mataram के 2 टुकड़े करके...", Amit Shah के बयान पर बवाल!

Updated: December 9, 2025 11:45 PM

बीते दिन लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चर्चा के बाद, आज 9 दिसंबर मंगलवार को राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विशेष चर्चा की शुरुआत की। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि "हर महान रचना का महत्वपूर्ण साल हमारे देश में मनाया जाता है। जब वंदे मातरम् के 50 वर्ष हुए थे तब क्या हुआ था? तब देश आजाद नहीं हुआ था। वर्ष 1937 में वंदे मातरम् की स्वर्ण जयंती हुई थी। तब जवाहरलाल नेहरू जी ने वंदे मातरम् के दो टुकड़े करके उसे दो अंतरों तक सीमित करने का काम किया था"।


#VandeMataramDebate #AmitShahStatement #ParliamentWinterSession2025 #PoliticalControversy #NehruDiscussion