डांस की दुनिया की क्वीन 'वैभवी मर्चेंट', उनके इशारे पर सलमान, आमिर और अमिताभ भी थिरकते हैं...
मुंबई, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड में ऐसे कोरियोग्राफर बहुत कम होते हैं, जिनकी कला हर उम्र और हर स्टार के दिल को छू जाती है। वैभवी मर्चेंट उनमें से एक हैं। 17 दिसंबर 1975 को चेन्नई में जन्मी वैभवी ने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही साधारण तरीके से की थी, लेकिन उनके डांस के जादू ने उन्हें जल्दी ही इंडस्ट्री का चमकता सितारा बना दिया।