बॉक्स ऑफिस पर 'मिराय' और 'डीमन स्लेयर' की टक्कर, जानें छठे दिन कितना हुआ कलेक्शन
मुंबई, 18 सितंबर (आईएएनएस)। इस हफ्ते भारतीय सिनेमाघरों में दो बेहद अलग लेकिन चर्चा में रहने वाली फिल्में एक साथ रिलीज हुईं। एक तरफ साउथ एक्टर तेजा सज्जा की 'मिराय' और दूसरी तरफ जापानी एनीमे फिल्म 'डीमन स्लेयर: किमेत्सु नो याइबा - इनफिनिटी कैसल', दोनों ही फिल्मों ने रिलीज के शुरुआती दिनों में अच्छी कमाई की और वीकेंड तक थिएटरों में दर्शकों की भीड़ देखने को मिली।