'भय- द गौरव तिवारी मिस्ट्री' की शूटिंग के दौरान उड़ी रातों की नींद : करण टैकर
मुंबई, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेताओं के लिए किसी ऐसे शख्स की भूमिका निभाना हमेशा एक चुनौती होती है, जो हमारे बीच नहीं है और जिसकी कहानी में गंभीर और संवेदनशील पहलू हों। ऐसा ही अनुभव अभिनेता करण टैकर ने अपने नए शो 'भय- द गौरव तिवारी मिस्ट्री' के लिए किया।