केजरीवाल 'आप' में एकमात्र महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं, बाकी सभी घरेलू नौकर : संदीप दीक्षित (आईएएनएस साक्षात्कार)
नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे देने से लेकर, 'वन नेशन वन इलेक्शन' सहित कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी।