मुंबई, 18 दिसंबर (आईएएनएस)। टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री सुरभि चंदना और उनके पति करण शर्मा लोगों के पसंदीदा कपल हैं। दोनों सोशल मीडिया पर साथ बिताए गए पलों को साझा कर अपने मजबूत और प्यारे रिश्ते को जाहिर करते रहते हैं। इस बीच, सुरभि और करण ने रश्मि देसाई के टॉक शो 'रश्मि के दिल से दिल तक' में अपनी जिंदगी और रिश्ते को लेकर कई अनकही बातें साझा कीं।
इस बातचीत में दोनों ने बताया कि उनके इस मजबूत रिश्ते का राज केवल प्यार नहीं, बल्कि आपसी समझ, भरोसा और मुश्किलों में एक-दूसरे का साथ देना है।
सुरभि ने अपने और करण के रिश्ते के सफर के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि 13 साल तक डेटिंग करने और एक साल की शादी के बाद भी करण उनके लिए 'द वन' ही हैं।
उन्होंने कहा, ''हमारा रिश्ता सिर्फ रोमांस तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें आपसी सहयोग और भरोसा सबसे बड़ा हिस्सा है। हमारे रिश्ते की ताकत इस बात में है कि हम एक-दूसरे का साथ हमेशा देते हैं, चाहे बाहर की दुनिया कुछ भी कहे। अगर मुश्किल समय में हम एक-दूसरे का साथ नहीं देंगे, तो कौन देगा?''
सुरभि ने अपने पति की मेहनत और उनके निस्वार्थ प्यार को लेकर कहा, ''करण अक्सर मेरे लिए ऑडिशन या पार्टियों के बाहर घंटों इंतजार करते हैं। कभी-कभी यह इंतजार 8 से 9 घंटे तक हो जाता है। इन छोटे-छोटे प्रयासों से ही हमारा रिश्ता दिन पर दिन मजबूत बनता जाता है। मुश्किल समय में साथ निभाना ही सच्चे रिश्ते की पहचान है।''
करण शर्मा ने भी सुरभि के बारे में बात की। उन्होंने बताया, ''सुरभि की सबसे बड़ी खूबी उनकी फाइनेंशियल समझदारी और फ्यूचर प्लानिंग है। वह भावनात्मक रूप से स्थिर हैं। सुरभि का जो विश्वास है, वह मेरे लिए एक तरह की आध्यात्मिक ऊर्जा है।''
शादी और वित्तीय मामलों को लेकर भी दोनों ने अपने अनुभव साझा किए। सुरभि ने बताया कि उन्होंने शादी की सारी तैयारियां खुद की और इसके लिए किसी इवेंट प्लानर की मदद नहीं ली।
उन्होंने कहा, ''करण ने क्रिएटिविटी दिखाते हुए रोका की तैयारियां संभाली, जबकि मैंने बजट और पैसे का ध्यान रखा। हम दोनों ने मिलकर अपनी शादी की छोटी से छोटी तैयारी मैनेज की, जिससे यह अनुभव मेरे लिए यादगार बन गया।''
इसके अलावा, उन्होंने लग्जरी की अपनी परिभाषा भी साझा की। उनके लिए लग्जरी महंगे कपड़े या गाड़ियां नहीं हैं, बल्कि ट्रैवल करना और अच्छे खाने का लुत्फ उठाना है।
सुरभि चंदना ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड करण शर्मा से 2 मार्च 2024 को शादी की थी। यह शादी राजस्थान के जयपुर स्थित चोमू पैलेस होटल में हुई थी।
--आईएएनएस
पीके/एबीएम