झारखंड विधानसभा ने शिबू सोरेन को 'भारत रत्न' देने का प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किया
रांची, 28 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन गुरुवार को सदन ने पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय शिबू सोरेन को भारत रत्न देने का प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित कर दिया। विधानसभा से पारित प्रस्ताव अब औपचारिक रूप से केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।