डाकोर के रणछोड़जी मंदिर की अनोखी परंपरा, पट खुलते ही प्रसाद लूट ले गए ग्रामीण
खेड़ा, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुजरात के खेड़ा जिले में स्थित सुप्रसिद्ध तीर्थस्थल डाकोर हर साल अपने अनोखे अन्नकूट उत्सव के लिए जाना जाता है। यहां नए साल के अवसर पर भगवान रणछोड़जी को 151 मण यानी 3,000 किलो से अधिक विभिन्न व्यंजनों का भव्य अन्नकूट अर्पित किया जाता है।