गुजरात: भावनगर में 20 सितंबर को ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम, पीएम मोदी विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण
गांधीनगर, 19 सितंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भावनगर में आयोजित ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। देश की विकास यात्रा को समुद्र से समृद्धि की दिशा में ले जाने के लिए प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के पोर्ट्स, शिपिंग तथा वॉटरवेज (बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग) मंत्रालय अंतर्गत 66,025 करोड़ रुपए के एमओयूस का रिमोट बटन दबाकर लोकार्पण करेंगे, जिनमें बंदरगाहों व शिपिंग से संबंधित 21 एमओयू शामिल हैं।