दिल्ली : 'विकसित भारत के रंग, कला के संग' कार्यक्रम में दिखी युवाओं की कला प्रतिभा, किरेन रिजिजू और रेखा गुप्ता ने की सराहना
नई दिल्ली, 19 सितंबर (आईएएनएस)। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की ओर से आयोजित 'विकसित भारत के रंग, कला के संग' कार्यक्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और गजेंद्र सिंह शेखावत शामिल हुए। भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर किरेन रिजिजू ने एनडीएमसी के अभियान की सराहना करते हुए कहा कि दृश्य वास्तव में अद्भुत है, क्योंकि हजारों की संख्या में बच्चे पेंटिंग कर रहे हैं।