छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला अस्पताल को मिला एनक्यूएएस सर्टिफिकेशन
मुंगेली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिला अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) सर्टिफिकेशन दिया गया है। अस्पताल ने इस बार सभी 15 निर्धारित स्वास्थ्य सेवा मापदंडों पर कुल 92.33 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यह सर्टिफिकेशन परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा दिया जाता है।