नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित दिल्ली शब्दोत्सव 2026 का माहौल उत्साह और रचनात्मकता से भरा नजर आ रहा है। आयोजन स्थल पर साहित्य, संगीत और कला का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। शब्दों और सुरों के इस उत्सव में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंचे और उन्होंने अपनी भागीदारी के अनुभव साझा किए।
आयोजन स्थल से सामने आए दृश्यों में युवाओं की भीड़, रंग-बिरंगे स्टॉल और विभिन्न गतिविधियों में डूबे प्रतिभागी नजर आए। कॉलेज के छात्रों ने बताया कि इस उत्सव में हिंदी भाषा को खास महत्व दिया गया है, जो आज के दौर में युवाओं को फिर से अपनी जड़ों से जोड़ने का काम कर रहा है।
एक छात्रा ने खुशी जाहिर करते हुए आईएएनएस से कहा, "मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि इसमें साहित्य और संगीत का सुंदर मेल है। खास बात यह है कि यहां हिंदी को बहुत महत्व दिया गया है। आज के समय में युवा हिंदी को उतना प्रोत्साहित नहीं करते, लेकिन यहां आकर अच्छा लग रहा है और मुझे आज बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।"
छात्रा ने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को भाषा और संस्कृति से जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं।
एक अन्य प्रतिभागी ने बताया कि वह शब्दोत्सव में विशेष रूप से हिस्सा लेने आए हैं। उन्होंने कहा, "मैं यहां शब्दोत्सव में भाग लेने आया हूं। मैंने क्ले मॉडलिंग में हिस्सा लिया है। इससे पहले भी मैं ऐसे उत्सवों में शामिल रहा हूं, जहां मानव आकृतियां, ऐतिहासिक मूर्तियां और अन्य तरह की कलाकृतियां बनाई जाती हैं।"
प्रतिभागियों का कहना है कि ऐसे मंच उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देते हैं और नई चीजें सीखने का मौका भी मिलता है। युवाओं ने बताया कि शब्दोत्सव जैसे आयोजन न सिर्फ मनोरंजन करते हैं, बल्कि भाषा, कला और संस्कृति के प्रति रुचि भी बढ़ाते हैं।
दिल्ली शब्दोत्सव 2026 एक ऐसा मंच है जहां भारत की कहानियां, गाने और विचार जीवंत हो उठते हैं। यह तीन दिनों का एक उत्सव है जो भारत अभ्युदय की भावना, एक नए भारत के बढ़ते आत्मविश्वास और रचनात्मकता का जश्न मनाता है, जिसकी जड़ें हमारी शाश्वत सभ्यता में हैं।
दिल्ली सरकार की हिंदी अकादमी के सहयोग से आयोजित, यह उत्सव मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, नई दिल्ली में तीन शानदार स्टेज पर 100 से ज्यादा लेखकों, फिल्म निर्माताओं, विचारकों, पत्रकारों, कानूनी विशेषज्ञों और युवा हस्तियों को एक साथ ला रहा है।
--आईएएनएस
वीकेयू/एबीएम