अदाणी एंटरप्राइजेज ने तीसरे एनसीडी इश्यू का ऐलान किया, मिलेगी 8.90 प्रतिशत तक की ब्याज दर

अदाणी एंटरप्राइजेज ने तीसरे एनसीडी इश्यू का ऐलान किया, मिलेगी 8.90 प्रतिशत तक की ब्याज दर

अहमदाबाद, 2 जनवरी (आईएएनएस)। अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) ने शुक्रवार को तीसरे नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) का ऐलान किया है। इसका इश्यू साइज 1,000 करोड़ रुपए होगा और निवेशकों को 8.9 प्रतिशत तक की ब्याज दर दी जाएगी।

कंपनी ने बताया कि यह एनसीडी सिक्योर्ड, रेटेड, लिस्टेड और रिडीमेबल होंगे।

कंपनी ने बताया कि इश्यू 6 जनवरी को खुलेगा और 19 जनवरी को बंद होगा। साथ ही, इसमें एनसीडी को जल्दी बंद और विस्तार करने का विकल्प दिया गया है। प्रत्येक एनसीडी की फेस वैल्य एक हजार की होगी।

कंपनी ने बताया कि हर आवदेनकर्ता को कम से कम 10 एनसीडी के लिए आवेदन करना होगा। उसके बाद एक एनसीडी के मल्टीपल में आवेदन कर सकते हैं।

बाजार पूंजीकरण के मामले में भारत की सबसे बड़ी लिस्टेड बिजनेस इनक्यूबेटर एईएल ने कहा कि न्यूनतम एप्लीकेशन साइज 10,000 रुपए होगा।

कंपनी ने कहा कि बेस साइज इश्यू 500 करोड़ रुपए का है, जिसमें अतिरिक्त 500 करोड़ रुपए तक ग्रीन शू ऑप्शन है, जिसका इस्तेमाल ओवरसब्सक्रिप्शन पर किया जाएगा, जिससे कुल इश्यू साइज 1,000 करोड़ रुपए हो जाएगा।

एनसीडी 24 महीने, 36 महीने और 60 महीने की अवधि के लिए आठ सीरीज में तिमाही, सालाना और संचयी ब्याज दरों के विकल्प के साथ उपलब्ध होंगे।

अदाणी ग्रुप के ग्रुप सीएफओ जुगेशिंदर 'रॉबी' सिंह ने कहा, "यह तीसरा एनसीडी जारी करना भारत के कैपिटल मार्केट तक पहुंच बढ़ाने और रिटेल निवेशकों को लॉन्ग-टर्म इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ में हिस्सेदारी देने की हमारी यात्रा में एक और कदम है। हमारे पिछले ऑफर्स को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स ने हमारी रणनीति और वित्तीय अनुशासन में विश्वास को मजबूत किया है, और हमारा लक्ष्य इसी गति को बनाए रखना है।"

सिंह ने कहा, "एयरपोर्ट और सड़कों से लेकर डेटा सेंटर और ग्रीन हाइड्रोजन तक, भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर की अगली लहर के इनक्यूबेटर के तौर पर, एईएल ऐसे बिजनेस बनाने पर फोकस कर रहा है जो भारत के आर्थिक बदलाव को पावर देंगे।"

कंपनी के अनुसार, इस इश्यू से मिलने वाली रकम का कम से कम 75 प्रतिशत हिस्सा कंपनी द्वारा लिए गए कर्ज के प्रीपेमेंट या रीपेमेंट या पेमेंट, पूरे या आंशिक रूप से ऐसे कर्ज पर किसी भी ब्याज के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और बाकी (अधिकतम 25 प्रतिशत तक) सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

एईएल का 1,000 करोड़ रुपए का दूसरा एनसीडी इश्यू, जो पिछले साल जुलाई में लॉन्च हुआ था, पहले ही दिन तीन घंटे में पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था।

यह एनसीडी ऐसे समय पर आया है, जब ब्याज दरें कम हो रही हैं, और निवेश स्थिर आय वाले निवेश विकल्पों की तलाश कर रहे हैं।

प्रस्ताविक एनसीडी को केयर रेटिंग से एए- स्टेबल रेटिंग मिली है। वहीं, आईसीआरए ने भी इस एनसीडी को एए- स्टेबल रेटिंग दी है।

--आईएएनएस

एबीएस/