सावन विशेष : हरी चूड़ी, साड़ी और श्रृंगार... क्या है महादेव के प्रिय मास से 'हरे रंग' का कनेक्शन?
नई दिल्ली, 2 जुलाई (आईएएनएस)। भोलेनाथ के प्रिय मास सावन का शुभारंभ 11 जुलाई से होने जा रहा है। सावन में न केवल प्रकृति हरे रंग की ओढ़नी ओढ़कर इतराती है, बल्कि पंरपराओं के अनुसार महिलाएं भी हरे रंग को अपने श्रृंगार में शामिल करती हैं, फिर वो चूड़ी हो या साड़ी, बिंदी या अन्य श्रृंगार प्रसाधन। हरे रंग का खास महत्व है और इस मास से खास कनेक्शन भी है।