टीसीएस का मुनाफा जून तिमाही में 6 प्रतिशत बढ़ा, कंपनी ने 11 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलान
मुंबई, 10 जुलाई (आईएएनएस)। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने गुरुवार को वित्त वर्ष 26 के पहले तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 12,760 करोड़ रुपए हो गया है।