पलामू, झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीनदयाल अंत्योदय योजना (DAY–NRLM) ग्रामीण महिलाओं के लिए आर्थिक आज़ादी का मजबूत रास्ता बन रही है। स्वयं सहायता समूहों के जरिए महिलाएं आसान लोन, स्किल ट्रेनिंग और मार्केट लिंक पाकर स्वरोजगार शुरू कर रही हैं।
सुषमा देवी और सावित्री कुमारी जैसी महिलाएं अब अचार-पापड़ जैसे उत्पाद बनाकर बाजार में बेच रही हैं और खुद कमाने लगी हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, NRLM मिशन पलामू सहित झारखंड में महिला सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी मॉडल बन चुका है।
#DAYNRLM #WomenEmpowerment #Palamu #JharkhandNews #PMModiYojana #SelfHelpGroups #RuralDevelopment #AatmanirbharBharat #WomenEntrepreneurs #IndiaNews #SuccessStories