अंग्रेजी भाषा के साहित्यकार अमिताभ घोष, जिन्होंने अनूठी लेखनी के जरिए बनाई पहचान
नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। अमिताभ घोष भारतीय मूल के उन चुनिंदा लेखकों में से एक हैं, जिन्होंने अंग्रेजी साहित्य में वैश्विक स्तर पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। इतिहास, पर्यावरण और सामाजिक-राजनीतिक मुद्दों को अपनी कथाओं में बुनने की उनकी अद्भुत कला ने उन्हें न केवल साहित्यिक हलकों में प्रशंसा दिलाई, बल्कि पाठकों के बीच भी गहरा प्रभाव छोड़ा।