बिहार मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण : चुनाव आयोग ने याचिकाओं पर जताई आपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात

बिहार मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण : चुनाव आयोग ने याचिकाओं पर जताई आपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात

नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को बिहार में जारी मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मामले में सुनवाई हुई। कांग्रेस, टीएमसी, राजद, सीपीआई (एम) समेत कई विपक्षी पार्टियों ने बिहार में मतदाता गहन पुनरीक्षण पर रोक लगाने की मांग की। हालांकि, चुनाव आयोग ने याचिकाओं पर आपत्ति जताई और कहा कि चुनाव आयोग का सीधे मतदाताओं से रिलेशन है।

केंद्र सरकार ग्रीन मोबिलिटी और ईवी मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है : हर्ष मल्होत्रा

July 10, 2025 3:40 PM

नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ​​ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार ग्रीन मोबिलिटी और ईवी मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही बताया कि भारत क्लीन मोबिलिटी यात्रा के अपने मिशन पर सही राह पर है।

करण टैकर के करियर का सबसे शानदार प्रोजेक्ट है 'भय', पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर की भूमिका में आएंगे नजर

July 10, 2025 2:29 PM

मुंबई, 10 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता करण टैकर अपकमिंग वेब सीरीज 'भय' में भारत के मशहूर पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी की भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने 'भय' को अपने करियर का सबसे प्रेरणादायक और रोमांचक प्रोजेक्ट बताया।

July 9, 2025 8:10 PM

AAP संयोजक Arvind Kejriwal ने मांगा 'Nobel Prize', बीजेपी बोली शीश महल के लिए?

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद के लिए नोबेल पुरस्कार मांगा है। पंजाब के मोहाली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि उप राज्यपाल के रवैये और तमाम रुकावटों के बावजूद बेहतरीन तरीके से दिल्ली की सरकार चलाई। इसके लिए नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए। अब केजरीवाल के बयान पर बीजेपी हमलवार है।

दूसरे टेस्ट के बाद टीम इंडिया पर दबाव कम होता दिख रहा है: शिखर धवन

July 10, 2025 12:05 PM

नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। भारत-इंग्लैंड के बीच गुरुवार से लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है। पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन ने युवा कप्तान शुभमन गिल की तारीफ की है। उनके मुताबिक सीरीज में टीम इंडिया पर दबाव कम हो गया है।

  • एमएलसी 2025 : यूनिकॉर्न्स को हराकर क्वालीफायर-2 में एमआई न्यूयॉर्क

    July 10, 2025 10:48 AM

    नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। एमआई न्यूयॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 (एमएलसी) के एलिमिनेटर मैच में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को दो विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ टीम ने क्वालीफायर-2 में अपनी जगह बना ली है, जहां उसका सामना टेक्सास सुपर किंग्स से होगा।

  • फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2025 : रियल मैड्रिड को 4-0 से हराकर फाइनल में पीएसजी

    July 10, 2025 9:58 AM

    न्यू जर्सी, 10 जुलाई (आईएएनएस)। पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने रियल मैड्रिड को 4-0 से शिकस्त देकर फीफा क्लब विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पीएसजी की जीत के हीरो फाबियन रुइज रहे, जिन्होंने दो गोल दागे। यह मुकाबला मेटलाइफ स्टेडियम में गुरुवार (भारतीय समयानुसार) को खेला गया।

  • बर्थडे स्पेशल : न्यूजीलैंड का विस्फोटक बल्लेबाज, जिसने देश के लिए लगाया सबसे धीमा शतक

    July 9, 2025 2:30 PM

    नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड क्रिकेट की बेहतरीन टीमों में से एक मानी जाती है। इसकी वजह टीम में शामिल ऑलराउंडर्स रहे हैं। कीवी टीम में हर दौर में अच्छे ऑलराउंडर्स रहे हैं, जो अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाते रहे हैं। इन्हीं ऑलराउंडर्स में से एक नाम स्कॉट स्टायरिस का है। स्टायरिस 2000 में आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट जीतने वाली न्यूजीलैंड टीम के सदस्य रहे हैं।