भागलपुर: ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना ने बदली मोनू -अंजार की जिंदगी, हथकरघा उद्योग को मिल रहा बढ़ावा
भागलपुर, 11 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 2022 में शुरू की गई ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना से आम लोगों को काफी फायदा पहुंच रहा है। इस बीच, बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत एक स्टॉल लगाया गया है, जो स्थानीय स्तर पर हथकरघे से बने कपड़ों को बढ़ावा दे रहा है।