गुरु पूर्णिमा : प्रीति अदाणी ने शिक्षकों को सशक्त बनाकर सम्मान करने का किया आग्रह

गुरु पूर्णिमा : प्रीति अदाणी ने शिक्षकों को सशक्त बनाकर उनका सम्मान करने का किया आग्रह

नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। अदाणी फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति अदाणी ने गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कहा कि शिक्षकों का सम्मान करने का सबसे अच्छा तरीका उन्हें सशक्त बनाना है।

प्रीति अदाणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "शिक्षकों का सम्मान करने का सबसे बेहतर तरीका उन्हें सशक्त बनाना है।"

प्रीति अदाणी ने बताया कि अदाणी स्कूलों के शिक्षकों को साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स (एसटीईएम) में मास्टर ट्रेनर बनने के लिए तैयार किया जा रहा है।

प्रीति अदाणी ने कहा, "नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, सिंगापुर के साथ साझेदारी में हमारा एसटीईएम लीडरशिप ट्रेनिंग अदाणी स्कूल के शिक्षकों को भारतीय संदर्भ में एसटीईएम मास्टर ट्रेनर बनने के लिए तैयार कर रहा है।"

अदाणी फाउंडेशन की अध्यक्ष ने कहा, "हमारे शिक्षकों को सिंगापुर के एसटीईएम इकोसिस्टम में खुद को शामिल करते हुए, एनआईई के कटिंग एज लर्निंग स्पेस को एक्सप्लोर करते हुए और व्यावहारिक अंतर्दृष्टि प्राप्त करते हुए देखकर बहुत खुशी हो रही है।"

गुरु पूर्णिमा आषाढ़ माह की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला एक पवित्र हिंदू त्योहार है। यह शिक्षकों, गुरुओं और आध्यात्मिक मार्गदर्शकों के सम्मान का दिन है।

गुरु पूर्णिमा को वेदों से मानवता को ज्ञान का मार्ग दिखाने वाले वेदव्यास जी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस दिन शिष्य अपने गुरु की पूजा करते हैं।

देशभर में, इस दिन को आध्यात्मिक गतिविधियों के साथ मनाया जाता है, जिसमें गुरु पूजा, प्रार्थना और शिक्षाएं शामिल हैं।

भारतीय परंपरा में गहराई से निहित यह दिन व्यक्तियों को अज्ञानता से ज्ञानोदय की ओर ले जाने में गुरुओं द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका का सम्मान करता है।

--आईएएनएस

एसकेटी/एबीएम