लखनऊ: डॉ. राजेंद्र प्रसाद और केके ठकराल को पद्मश्री, मेडिकल की दुनिया में रचा इतिहास
लखनऊ, 26 जनवरी (आईएएनएस)। राजधानी लखनऊ के लिए गर्व का पल है, क्योंकि बेहतरीन सेवाओं के लिए लखनऊ के दो प्रतिष्ठित डॉक्टर को देश के प्रतिष्ठित पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया। इनमें जाने-माने श्वसन एवं टीबी रोग विशेषज्ञ और किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद और आयुर्वेद के शल्य तंत्र से जुड़े केके ठकराल का नाम शामिल है।