अरब लीग के प्रमुख भारत-अरब विदेश मंत्रियों की अहम बैठक के लिए नई दिल्ली पहुंचे
नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। लीग ऑफ अरब स्टेट्स (एलएएस) के सेक्रेटरी जनरल अहमद अबुल घीत गुरुवार को दूसरी भारत-अरब विदेश मंत्रियों की मीटिंग में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय ने मिस्र के नेताओं और राजनयिक घीत का गर्मजोशी से स्वागत किया।