लुटनिक की टिप्पणी पर विदेश मंत्रालय की खरी-खरी, '2025 में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच आठ बार हुई बात'
नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि 2025 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच करीब आठ बार बात हुई। दोनों ही देशों ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करने को लेकर प्रतिबद्धता जताई और कई मौकों पर डील होने ही वाली थी।