फिल्म फेस्टिवल सिर्फ आयोजन नहीं, लोक-संस्कृति को नई पहचान देने का माध्यम: सीएम धामी
नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को 'आवाज सुनो पहाड़ों की– फिल्म फेस्टिवल 2026' में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र के प्रेक्षागृह के सौंदर्यीकरण की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने 'श्रद्धा सम्मान' पुस्तिका का विमोचन किया तथा 'आवाज सुनो पहाड़ों की– सीजन 2' लॉन्च किया।