झीरम घाटी नरसंहार का मास्टरमाइंड और माओवादी नेता गणेश उइके ओडिशा में मुठभेड़ में मारा गया
भुवनेश्वर, 25 दिसंबर (आईएएनएस)। ओडिशा में गुरुवार को एक बड़े नक्सल विरोधी अभियान में खूंखार माओवादी कमांडर गणेश उइके मारा गया। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि गणेश सीपीआई (माओवादी) की केंद्रीय समिति का सदस्य था और उस पर एक करोड़ रुपए का इनाम था।