विकसित भारत-2047 के दृष्टिकोण के अनुरूप कोयला क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ-बीपीसीएल ने आयोजित की कार्यशाला
नई दिल्ली, 16 दिसंबर (आईएएनएस)। देश की आर्थिक प्रगति को गति देने के लिए जब भारत घरेलू कोयला उत्पादन को तेजी से बढ़ा रहा है, ऐसे समय में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने 15–16 दिसंबर को बीसीसीएल मुख्यालय, कोयला नगर, धनबाद में कोयला क्षेत्र पर एक उच्चस्तरीय दो-दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया।